टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केरल में कोरोना के 115 नए केस, संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कही यह बात

तिरुवनंतपुरमः केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,749 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए, जिसमें से केरल में ही कोविड-19 के 115 नए मरीज मिले। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि नवंबर में भी कोविड-19 के ​​मामलों में वृद्धि हुई थी और उसके बाद उठाए जाने वाले उपायों की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंत्री स्तर की बैठकें आयोजित की गईं। मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण के लक्षण दिखाने वाले लोगों की जांच करने और उनके नमूने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1′ के पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों से आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

Related Articles

Back to top button