अजब-गजबउत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

12वीं में लड़कियों ने रचा इतिहास, ये हैं उत्तराखंड टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2017 के परिणामों में 12वीं का परिणाम कुल 78.89 प्रतिशत हैं। हालांकि राज्य टॉप करने वालों में पहले और दूसरे नंबर पर लड़के हैं, लेकिन 12वीं के प‌रिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है।12वीं में लड़कियों ने रचा इतिहास, ये हैं उत्तराखंड टॉपर

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

परिणामों में लड़कियों की पासिंग परसेंटेज 82.07 और लड़कों की पासिंग परसेंटेज 75.56 रही।

जहां एक ओर एसबीएमआईसी श्रीकोट पौड़ी के छात्र ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड मेरिट लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है।

आरएलएस चौहान एसबीएमआईसी जसपुर के अक्षदीप वत्सल ने 94.80 प्रतिशत के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरा स्‍थान प्राप्त किया है।

मेरिट लिस्ट में इन होनहारों का नाम

एसवीएमआईसी सैक्टर 2 बीएसइल रानीपुर हरिद्वार की मेघा ने 94.20 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में तीसरा स्‍थान हासिल किया है।

एसवीएमआईसी कोटी भानियावाला देहरादून की आयुषी पेटवाल 93.80 प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्‍थान पर हैं।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज काशीपुर के यश कुमार और एसवीएमआईसी सैक्टर 2 बीएसइल रानीपुर हरिद्वार की स्वलेहा ने 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पांचवा स्‍थान प्राप्त किया है।

 
 

Related Articles

Back to top button