![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/57444c19657f7.jpg)
‘मासूम’ फिल्म का आपने वो सांग तो सुना ही होगा…छोटा बच्चा जान के हमसे ना टकराना रे…आप भी सोच रहे हैं की अचानक से इस गाने की याद मुझे क्यों आ रही है. दरअसल ऐसा इसलिए की मैं आपको 12 साल के एक बच्चे से मिलवाने जा रही हूँ जो बाबा रामदेव को भी टक्कर दे सकता है।
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444ba6e3d6f.jpg)
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444bb4e2f5e.jpg)
कंधों के ऊपर से अगर आपको पैर निकालना हो तो आपके पसीने छूट जाएंगे लेकिन इस नन्हे उस्ताद के लिए यह सब बस एक चुटकियों का काम है।
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444bbef3a62.jpg)
4 फीट, 6 इंच के शेख का वजन 29 किलो का है लेकिन मकड़ी जैसे पोज देना तो इनके लिए एक आम बात है. शायद इसलिए स्थानीय लोग उन्हें इस हुनर के लिए ‘स्पाइडरमैन’ कहकर पुकारते हैं।
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444bcc67d46.jpg)
वैसे आपको बता दें 2014 में इस्त्राइल और गाजा के बीच जब युद्ध हुआ था उस समय शेख की ट्रेनिंग भी युद्ध के कारण रुक गई थी। इन सब के बावजूद उन्होंने लेबनान के एक फेमस रिऐलिटी टीवी शो ‘अरब्स गॉट टैलंट’ में अपना हुनर दिखाकर सबको चौंका दिया था।
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444bd8c598d.jpg)
इसी शो में बॉडी-बेंडिंग ऐक्ट के लिए शेख को 1 करोड़ 40 लाख वोट भी मिले थे।
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444c0bc2f41.jpg)
हालांकि वह ये शो नहीं जीत पाए थे, लेकिन इसी शो के बाद उन्हें विदेश में ट्रेनिंग कॉन्ट्रैक्ट के सात 10 साल के सपॉर्ट और साथ में अरब और इंटरनैशनल कॉम्पिटिशंस में क्वॉलिफाई करने के लिए कोचिंग देने की पेशकश भी की गई थी, लेकिन उस समय शेख काफी छोटे थे तो उनकी मां ने उन्हें अकेले इतनी दूर भेजने से मना कर दिया
![](http://www.celebsutra.com/media/uploads/24/57444c19657f7.jpg)
अब शेख अपना नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज़ करवाना चाहते हैं ताकि विश्व पटल पर उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा सकें।