ज्ञान भंडार

12 साल के बच्चे के सपने में आए भगवान, सुबह तालाब किनारे मिले ‘ब्रम्हा-विष्णु’

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ brahma-vishnuजबलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक 12 साल के बच्चे के सपने में रात को भगवान आए और जब सुबह वो तालाब किनारे गया तो वहां उसे ‘ब्रम्हा-विष्णु’ मिल गए.

पाटन तहसील स्थित बिनैकी गांव में इन दिनों ग्रामीणों रोज तालाब किनारे जाकर खुदाई में जुट जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से उन्हें भगवान की बेशकीमती मूर्तियां मिल रही है.

ग्रामीणों की मानें तो गांव के ही एक 12 साल के बच्चे अजय यादव को रात में सपने में भगवान आए थे जिसमें उसने तालाब किनारे प्रतिमा गड़ी हुई भी देखी. सुबह जब उसने घरवालों को ये बात बताई तो किसी ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया.

इस पर अजय खुद तालाब पर पहुंचा और सपने में देखी जगह पर खुदाई शुरू कर दी और कुछ ही देर में उसे वहां ब्रम्हा-विष्णु की मूर्ति मिल गई. मूर्ति मिलने की खबर आग की तरह गांव में फैल गई. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने तालाब किनारे खुदाई शुरू कर दी.

statue-dream-jabalpurजिसके बाद से अब तक दर्जनों मूर्तियां तालाब किनारे से निकाली जा चुकी हैं. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और पुरातत्व विभाग के लोग भी गांव पहुंचे. पुरातत्व विभाग ने खुदाई में मिली मूर्तियों को 13वीं शताब्दी का बताया है, जो आज की तारीख में बेशकीमती हैं.

वहीं किनारे पर मूर्ति मिलने के बाद अब ग्रामीण तालाब में भी खुदाई चाहते हैं. उनका मानना है कि तालाब में पूरा मंदिर दबा है, जिसे प्रशासन की सहायता से बाहर निकाला जाना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button