व्यापार

12/12 फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू करेगा पेटीएम

नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑनलाइन ट्रांसेक्शन ऐप पेटीएम डिजिटल भुगतान को ध्यान में रख कर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से 12/12 फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू करेगा। पेटीएम ने संस्करण को शुरू करने की घोषणा की। इस फेस्टिवल में 50 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा। इस 12/12 फेस्टिवल से कंपनी का लक्ष्य ऑफलाइल फुटकर व्यापारियों को सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि वे पेटीएम के साथ डिजिटल आंदोलन का हिस्सा बन सकें और नये ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।

12/12 फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू करेगा पेटीएम

पेटीएम ने घोषणा करते हुये कहा कि इस ऑफलाइन खरीददारी फेस्टिवल का लक्ष्य पेटीएम के माध्यम से भुगतान पर बेस्ट डील और सुनिश्चित कैशबैक देना है। पूरे देश में 12 दिसंबर को रिटेल स्टोरों, सुपर बाजारों, रेस्तरां, फार्मेसी स्टोरों, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, छोटे फुटकर व्यापारियों सहित 50 लाख से अधिक स्थानों पर पेटीएम द्वारा खरीददारी करने वालों को 50 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक का ऑफर पाने के लिए इस में बिग बाजार, पिज्जा हट, रिलायंस डिजिटल, पेंटालून्स, अपोलो, मोरे, पीटर इंग्लैंड, लेंसकार्ट, कैफे कॉफी डे, वुडलैंड, रिलेक्सो, मीना बाजार जैसे कुछ बड़े स्टोर और ब्रांड भी शामिल हैं। इसी के साथ लाखों छोटे नजदीकी रिटेलर्स और किराना स्टोर्स भी इस 12/12 फेस्टिवल का हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button