कराची में बैंक परिसर में विस्फोट में 12 लोगों की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को एक निजी बैंक परिसर में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी है। पारचा चौक में स्थित यह इमारत एक नाले पर बनाई गई है और इसके बगल में एक फ्यूल स्टेशन है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट के बाद बैंक परिसर की इमारत ढह गई और वहां खड़े लोग तथा बैंक स्टाफ मलबे की चपेट में आकर दब गए। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विस्फोट गैस पाइपलाइन की वजह से हुआ या नाले में मीथेन गैस बनने के कारण हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र शरजील खराल ने बताया हमें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि क्या यह गैस विस्फोट था, हमारी पहली प्राथमिकता राहत और बचाव अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकालकर उनका जीवन बचाना है। इसके बाद ही हम विस्फोट के कारणों की जांच कर सकते हैं।
उधर स्थानीय उपायुक्त ने कहा यह नाला एक बैंक पर बनाया गया है और यह एक सीवर गैस विस्फोट भी हो सकता है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह गैस लाइन या सीवर लाइन विस्फोट था । इसकी जांच की जा रही है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई पड़ी और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गई तथा समीप खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ ।