राष्ट्रीय

120 किलोमीटर की स्पीड से सड़क पर दौड़ेगी यह इलेक्ट्रिक बस

दिल्ली वासियों को अब बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का मौका मिलने वाला है। जी हां आज परिवहन मंत्री ने नई इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई जिसका सफल ट्रायल हो गया। इस बस की ख़ास बात यह है कि,यह बेहद कम समय में ही चार्ज हो जायेगी और उसके बाद 120 किलोमीटर की रफ़्तार से फर्राटा भरेगी।

120 किलोमीटर की स्पीड से सड़क पर दौड़ेगी यह इलेक्ट्रिक बसइलेक्ट्रिक बस की खासियत

अब आप इस बस में सफर करने की सोंच रहे हैं तो उसके लिए बस कुछ और दिनों का ही इंतजार करना है। वहीं सफर से पहले बस की खासियत भी जान लें। मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रायल बस दिल्ली में रूट नंबर 522 पर चलेगी जो अंबेडकर नगर से लेकर इंदरपुरी तक होगी। यह बस रोजाना तीन राउंड ट्रिप लगाएगी। पीएमआई फोटो नाम की कंपनी फिलहाल दिल्ली में ट्रायल पर इलेक्ट्रिक बस चला रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश जैन के मुताबिक ‘आधा घंटा चार्ज करने पर यह बस 120 से 130 किलोमीटर चल सकती है। ऐसे में अब जल्द ही दिल्ली वासियों को शानदार सफर का अनुभव मिलने वाला है जिसके बाद पॉल्यूशन से भी उनको थोड़ा निजात मिल सकता है।

नवंबर में शुरू हुआ ट्रायल

पिछले दिनों दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने पहली इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल को हदी झंडी दिखाई थी। इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल 3 महीने तक होगा और इस दौरान देखा जाएगा कि दिल्ली की सड़कों पर यह किस तरह चलाई जा सकती है और क्या व्यवस्था की जानी चाहिए। कहां-कहां चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाने की ज़रूरत है। ऐसे में इस बस सेवा के शुरू होने के साथ ही दिल्लीवासियों को सफर करने में काफी मदद मिलेगी और यात्रा भी अच्छी होगी। दिल्ली सरकार की योजना है कि 1000 इलेक्ट्रिक बस खरीदी जाए। इसके लिए ट्रायल जारी हैं और आगे आने वाले समय में कई बसें सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button