उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में राज्य में मिले 1200 नए मरीज

देहरादून: प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 1200 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि दस मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। फिलहाल राज्य में 30790 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को देहरादून में 368 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, पौड़ी में 34, ऊधमसिंह नगर में 211, अल्मोड़ा में 25, रुद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 45, बागेश्वर में 17, चंपावत में 67, पिथौरागढ़ में 07, चमोली में 11 और टिहरी जिले में 10 संक्रमित मिले हैं।

कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 128 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की तुलना में सोमवार को 2499 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 76301 हो गई है। इसमें 44391 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 58.18 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना से बेखौफ हजारों पर्यटक प्रतिदिन राजाजी टाइगर रिजर्व पहुंचने लगे हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में तेजी से कमी आई थी। बहरहाल एक माह बाद स्थितियां बदल गई हैं।

टाइगर रिजर्व के अखिलेश तिवारी का कहना है कि पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी जा रही है। टाइगर रिजर्व 15 जून तक के लिए पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

रविवार को श्रीनगर बेस अस्पताल में आरटीपीसआर जांच के लिए सैंपल देने वाले 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के अनुसार, संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर और एक कर्मचारी भी शामिल हैं। सोमवार को कोविड अस्पताल में दो संक्रमित भर्ती कराए गए। वर्तमान में पांच संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button