फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग

देश का 15वां उप राष्ट्रपति तय करने के लिए संसद के दोनों सदनों के सांसद आज वोट डालेंगे। मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। आंकड़े राजग उम्मीदवार के पक्ष में हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव को भी महज औपचारिकता माना जा रहा है।

पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में हुई 59% तक की बढ़त

15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, 10 बजे से शुरू होगी वोटिंगदरअसल इस चुनाव में राजग में अपने बूते अपने उम्मीदवार को जीत हासिल कराने माद्दा था। इस बीच राजग के इतर 5 दलों के समर्थन में आ जाने के बाद मुकाबला एकतरफा हो गया है। चुनाव परिणाम शनिवार शाम को ही घोषित हो जाएगा।

इस चुनाव में 777 सांसद अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें लोकसभा में राजग के 340 तो राज्यसभा में 85 सांसद हैं। इसके अलावा एआईएडीएमके के दोनों धड़ों, इनेलो, टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस ने भी राजग उम्मीदवार वेंकैया नायडू को समर्थन देने की घोषणा की है। इन दलों के सांसदों की संख्या 26 है।

जानें आज का राशिफल, दिनांक – 05 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार

इस प्रकार राजग उम्मीदवार के पक्ष में घोषित तौर पर 451 सांसद हैं, जबकि भाजपा कुछ निर्दलीय सांसदों को भी साधने की कोशिश कर रही है। ऐसे में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी की उम्मीदवारी महज औपचारिकता ही है।

हमेशा की तरह इस बार भी उपराष्ट्रपति चुनाव में सीक्रेट बैलेट और विशेष कलम का इस्तेमाल होगा। वोट देने के लिए सांसदों को आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष कलम का ही उपयोग करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में सांसदों के वोट अमान्य हो जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button