फीचर्ड

15 अगस्त से शुरू होगी नोकिया 5 की ऑफलाइन बिक्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया के हालिया लॉन्च हुए नोकिया 5 की बिक्री अब ऑफलाइन शुरू होने वाली है। इससे पहले एक महीने फोन की बुकिंग हुई है। नोकिया 5 कल यानी 15 अगस्त से दुकानों पर भी उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 15 अगस्त से देश के 10 से अधिक शहरों में चुनिंदा स्टोर्स से शुरू होगी।

नोकिया 5 की स्पेसिफिकेशन और कीमत

नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो फोन  में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 3000mAh की बैटरी, यूएसबी सी टाइप पोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, डुअल सिम, 4जी 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ है। नोकिया 5 टेंपर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की कीमत 12,899 रुपये है।

बता दें कि नोकिया ने एक ही साथ जून में नोकिया 3, 5 और नोकिया 6 को लॉन्च किया था। नोकिया 3 की बिक्री पहले से ही ऑफलाइन हो रही है, वहीं नोकिया 6 की बिक्री अमेजॉन से 23 अगस्त से होगी। फोन के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो रहे हैं। 

 

Related Articles

Back to top button