देश में कोरोना के 1646 सक्रिय मामले घटे, 6563 नए केस आए सामने
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के 1646 सक्रिय मामलों में कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 82,267 रह गई है। इस बीच रविवार को देश में 15 लाख 82 हजार 079 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 37 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस अवधि के दौरान कोरोना के 6563 नए मामले सामने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,46,838 आए और इस दौरान 8077 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गयी है। उक्त अवधि में 1646 सक्रिय मामले घटकर 82,267 रह गए हैं तथा 132 और मरीज की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 77 हजार 554 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 98.39 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 1261 सक्रिय मामले घटकर 31,307 रह गए हैं। राज्य में 4,160 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,41,779 हो गयी है। इसी अवधि में 96 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 44,503 हो गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों में सबसे अधिक कमी आयी वहीं इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में उक्त अविधि में सबसे अधिक 126 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10747 हो गयी है, जबकि नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,349 हो गया है। वहीं 767 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,97,500 हो गयी है।