ब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 171 नये मामले, चार की मौत

इंदौर : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ (Covid-19) के 171 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 12031 तक जा पहुंची है। वहीं, चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 375 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 8490 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 202232 सेम्पल जांचे गये। इनमें कल जांचे गये 1739 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सैम्पलों में 171 संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद रोगियों की संख्या बढ़कर 12031 तक जा पहुंची है। वहीं, वायरस (Virus) से कल चार संक्रमितों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक 375 रोगियों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 8490 संक्रमित रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3166 है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन (Quarantine) केंद्रों से भी अब तक 6046 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छोड़ा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button