अद्धयात्म

2 जनवरी को शुक्र कर रहा है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, इन 7 राशियों के जीवन में आयेंगे संकट

शुक्र ग्रह व्यक्ति के जीवन में प्रेम एवं रोमांस का प्रतिनिधित्व करता है। यही वह ग्रह है, जो व्यक्ति को सुंदर रंग-रूप भी देता है। जिस जातक की कुंडली में यह ग्रह बेहद मजबूत एवं सही स्थान पर बैठा हो, वह जातक बेहद खूबसूरत होता है।इसके अलावा यदि यह ग्रह किसी जातक की कुण्डली के लग्न स्थान में विराजमान हो, तो यह उसे दीर्घ आयु वाला, स्वस्थ, सुखी, मृदुभाषी बनाता है। वह समाज में अच्छी पहचान ग्रहण करता है।प्रत्येक जातक के जीवन में इस ग्रह का प्रभाव होता है। इसका कमजोर होना भी विभिन्न संकट उत्पन्न करता है, जो अमूमन शारीरिक दोष ही बनकर आते हैं। इसलिए इस ग्रह का कुण्डली में अच्छा होना बेहद जरूरी है।

2 जनवरी को शुक्र कर रहा है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, इन 7 राशियों के जीवन में आयेंगे संकटशुक्र ग्रह का प्रभाव

बहरहाल हम आपको शुक्र ग्रह के आने वाले गोचर के बारे में बताने जा रहे हैं  जो की  आने वाले 2 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार का दिन है और इस दिन राज योग रहेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर होने जा रहा है जिसके जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन आज हम आपको उन 7 राशियों के बारे में बताने जा रहे है जिनपर इस गोचर का प्रभाव शुभ नहीं रहेगा और इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |तो आइये जानते है कौन सी है वो  सात राशियाँ…

वृष राशि  –

शुक्र ग्रह का ये गोचर वृष राशि के कुंडली के दसवें भाव में होगा। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के चलते आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान हो सकता है, संभलकर चलें

मिथुन राशि-

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर कुछ खास नहीं होगा। यह समय इनकी सेहत के लिए बुरा हो सकता है, इसलिए अपना खास ध्या न रखें। यात्रा करते समय भी सतर्क रहें, दुर्घटना से बचें। यह गोचर आपकी लव लाइफ से लेकर पारिवारिक स्थिति को भी बिगाड़ सकता है।

कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर मिलेजुले परिणाम लाएगा। लेकिन सब सही रह सकता है, अगर कन्या राशि वाले जातक इस गोचर के दौरान अपनी सूझबूझ और समझदारी का खूब इस्तेमाल करें। यह गोचर आपकी किस्मत के सितारे कुछ समय के लिए बदलेगा, लेकिन घबराइए नहीं, सब अच्छा ही होगा।

तुला राशि-

इस गोचर के दौरान तुला राशि वाले जातकों का मन कुछ अशांत रह सकता है। शुक्र के राशि बदलते ही आपको 2-3 दिन में कुछ लाभ मिलेंगे, लेकिन हो सकता है कि आप उससे असंतुष्टव रहें। इस गोचर के दौरान बेहतर होगा कि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो पिछले महीनों से बना बनाया काम बिगड़ जाएगा।

वृश्चिक राशि-

बहरहाल, शुक्र के इस राशि में हुए गोचर की बात करें, तो यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ा आलसी बना सकता है। इस वजह से आपकी पढ़ाई में विघ्नक आएगा। किंतु गोचर के दौरान वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। किसी से प्रेम करते हैं तो उससे अपने मन की बात कहने के लिए उत्तम समय है।

धनु राशि –

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि के छठे भाव में होने जा रहा है, इसके परिणामस्वरूप विवाहित जीवन में क्लेश विकसित हो सकता है, झगड़े का कोई भी मौका ना दें। प्रॉपर्टी से जुड़े पारिवारिक विवाद सामने आ सकते हैं। नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग जोखिम और जल्दबाजी में कोई काम न करें इससे नुकसान हो सकता है।

मीन राशि-

मीन राशि के जातकों के लिए इस गोचर के परिणाम से नौकरी में परेशानियां आ सकती है और व्यापार में नुकसान की सम्भावना है। परिवार के सदस्यों से अनबन भी हो सकती है कुल मिलाकर आपको सावधान रहना होगा। कामकाज के साथ आपकी व्यस्तता भी बढ़ सकती है। इस कारण करीबी लोगों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button