मनोरंजन

2.0 देख डायरेक्टर शंकर के फैन हुए दर्शक, बोले- ‘ये तो राजामौली को भी मात दे गए’

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज यानी 29 नवंबर को रिलीज हो गई है । फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है । पहली बार अक्षय कुमार किसी साउथ की फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय का निगेटिव रोल है । फिल्म को साउथ के डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है वहीं इसके हिंदी वर्जन को करण जौहर प्रोड्यूर कर रहे हैं ।

2.0 देख डायरेक्टर शंकर के फैन हुए दर्शक, बोले- 'ये तो राजामौली को भी मात दे गए'2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी लीड रोल में हैं । 2.0 ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए करीब 350 करोड़ की कमाई कर ली है ।
खबर है कि लाइका प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे तो वहीं डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू) 60 करोड़ रुपए में बिके हैं। अब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसके सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं । फिल्म क्रिटिक रमेश बाला और सुमित कडेल ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं ।  सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स भी फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दे रहे हैं । फिल्म को 3D में रिलीज किया गया है । दर्शकों को फिल्म का 3D इफेक्ट बेहद पसंद आ रहा है । टि्वटर पर आए यूजर रिएक्शन के हिसाब से ये फिल्म सुपरहिट है । यूजर्स फिल्म के डायरेक्टर शंकर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं । फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहतरीन है वहीं सेकंड हाफ भी शानदार बताया जा रहा है । फिल्म के 3D इफेक्ट और VFX के बारे में पहले से ही चर्चा थी ।इस पर टीम ने काफी मेहनत की और पैसा भी खूब खर्च किया है । फिल्म को क्रिटिक तरण आदर्श ने 4.5 स्टार दिए हैं । इस पूरे साल में ये पहली ऐसी फिल्म में है जिसे क्रिटिक 4 या 4.5 स्टार दे रहे हैं । इस फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button