राजस्थान में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हत्या में 2 गिरफ्तार, नूपुर शर्मा विवाद से जुड़े तार, 24 घंटे इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू
जयपुरः राजस्थान में दिनदहाड़े हत्या के मामला औइर तूल पकड़ता जा रहा है। बीते मंगलवार को दिनदहाड़े कन्हैया लाल की हत्या (Udaipur Murder Case) करने वाले दोनों आरोपियों को भले ही पुलिस ने राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर ली है, लेकिन फिर भी हालत और खराब होते जा रहे हैं। मृतक की दुकान पर हमलावर कपड़े का नाप देने के बहाने दुकान पर आए थें और कन्हैया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू और धारा 144 लगा दिया है।इसके अलावा 24 घंटे तक इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस हत्या के तार नूपुर शर्मा के मुहम्द पैगम्बर टिप्पड़ी से जुड़ रहें हैं। इसके अलावा कई इलाकों में कर्फ्यू के साथ करीब 9 जिलों में इंटरनेट सर्विस बंद किया गया है।
खबर के अनुसार उदयपुर की इस हत्या को कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर होने का दावा किया जा रहा है। खबर के अनुसार आरोपियों का नाम गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार बताया जा रहा है। इतना नही बल्कि हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी लेने की जानकारी सामने आई है। लोगों के उग्र प्रदर्शन और हत्या के बाद हरतरफ आलोचनाओं के बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम से धरदबोचा है।
आपको बता दें कि, उदयपुर में टेलरिंग का व्यवसाय करने वाला कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मूड में आ गई। जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी (SIT) में एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ की अध्यक्षता में गठित की गई है। इसमें बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पोलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देकर उदयपुर से भाग रहे थे। तभी पुलिस ने इस हत्या को लेकर 10 टीमों को अलर्ट पर रखा था जिससे आरोपियों को धर दबोचने में कामयाब हुई है।
व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में तनाव अब भी व्याप्त है। पुलिस ने घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भोपालपुरा, सबिना में बीती रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था। कन्हैयालाल पर बीती दोपहर ढाई बजे दो आरोपियों ने पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जगह -जगह उग्र प्रदर्शन के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी कारवाई के आदेश दिए थें। अब एसआईटी घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। इसके अलावा घटनाक्रम के बाद उपजे हालात को देखते हुये पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में पुलिस महकमे को अलर्ट कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।