राजस्थानराज्य

जयपुर में विद्युत कर्मचारियों का अर्द्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन, CM गहलोत से की ये मांगे

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अर्द्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया है। राजस्थान विद्युत विभाग के कर्मचारियों की 10 अलग मांगें हैं, जिसको लेकर उन्होंने अर्ध नग्न होकर धरना दिया। राजस्थान पावर टेक्निकल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष पी गुर्जर ने कहा, ”हमने पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन सहित 10 मांगें हैं, जिसका वादा सीएम अशोक गहलोत ने किया था। लेकिन अभी तक वो पूरा नहीं हुआ। उसी को लेकर हमारा ये विरोध है। सामने आई तस्वीरों में सैकड़ों लोग अर्द्ध नग्न दिख रहे हैं। उन्होंने हाथों में तख्ती ली है। उनमें से एक तख्ती में लिखा है, हमारी पुरानी पेंशन (OPS) लागू करो। वहीं एक तख्ती पर लिखा है, निजीकरण बंद करो। एक पर लिखा है, ऊर्जा विभाग का गठन करो।

बिजली कर्मियों ने जयपुर के विद्युत भवन का घेराव भी किया। ये पूरा विरोध प्रदर्शन द्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया था। ये लोग पुरानी पेंशन (OPS) की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस मांग के अलावा इनकी मांगे निजीकरण बंद करने, ऊर्जा विभाग का गठन करने और इंटरलिंकिंग ऑफ डिस्कॉम शामिल करने की भी है।

Related Articles

Back to top button