ज्ञान भंडार
200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत 5 की मौत


इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह कार सिलिकोट से रुस्तम उड़ी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एंव बचाव का काम शुरु किया।
पुलिस के मुताबिक उन्होंने खाई से पांच शवों को निकाला है। हादसे में मरने वालों की पहचान सिलिकोट सरपंच गुलाम हुसैन तथा उनका बेटा इमरान एहमद, आरिफ एहमद, इमतियाज एहमद तथा मुश्ताक आवन के रूप में हुई है।