ज्ञान भंडार

प्रदेशभर में 108 एंबुलेंस रात 12 बजे से हुईं बंद, मरीज परेशान

108_ambulance_news_mp_2016101_113435_01_10_2016भोपाल। प्रदेशभर में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा शुक्रवार देर रात 12 बजे से थम गईं है। एजें‍सी का अनुबंध खत्म होने से ये हालात बने हैं। ऐसे में मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस बंद होने की वजह से इंदौर के जिला अस्पताल में गेट के सामाने ही प्रसव होने का मामला सामने आया है।

प्रदेशभर में करीब 600 से ज्यादा 108 एंबुलेंस के वाहन काम कर रहे हैं, अनुबंध खत्म होने के बाद इन सबके पहिये थम गए हैं। 20 अक्टूबर तक पुरानी एजेंसी को सरकार ने एक्सटेंशन दिया है। लेकिन इस बीच 2600 कर्मचारियों के बीच यह अफवाह फैला दी गई कि अनुबंध खत्म होने के बाद उनकी नौकरी संकट में आ जाएगी। जिसके बाद उन्होंने देर रात से ही काम करना बंद कर दिया है।

दरअसल नई एजेंसी में पुराने कर्मचारियों को 20 तारिख तक शिफ्ट किया जाना है। इस दौरान वाहनों की जांच के साथ बीमा और दस्तावेज की जांच भी की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button