टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

2018 का विश्व कप अभी तक का सर्वश्रेष्ठ : इन्फैंटीनो

मास्को  । विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो ने कहा है कि विश्व कप ने पहली बार फीफा विश्व कप की मेजबानी कर कर रहे रूस के प्रति लोगों की धारणाओं को बदला है और यहां आए पर्यटकों को अच्छा मेजबान देश मिला जिसके लोग दुनिया को इस बात को बताने के लिए तैयार हैं कि कई बार जो बातें कही जाती हैं वो सच में उनके देश में नहीं होतीं। इन्फैंटिनो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह शानदार और अविश्वसनीय विश्व कप है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमने यहां कई भावनात्मक पल देखे और अब दो दिन बाद फाइनल होने वाला है। कुछ वर्ष पहले मैंने कहा था कि 2018 विश्व कप अभी तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा। अब मैं दोबारा कह रहा हूं कि यह इतिहास का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इसकी मेजबानी में योगदान दिया।


इन्फैंटिनो ने रूस की सरकार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के साथ देश में मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विश्व कप की धड़कन और मुसकान उसके स्वंयसेवक, वे हजारों लोग हैं जिन्होंने इसके आयोजन के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि इस विश्व कप के बाद भी रूस एक फुटबाल राष्ट्र के रूप में जाना जाता रहेगा। खिलाड़ियों, रेफरियों, प्रशिक्षकों की भी सरहाना करते हुए फीफा अध्यक्ष ने कहा, रूस वास्तविक फुटबाल देश बन चुका है। वो देश जहां फुटबाल सिर्फ विश्व कप तक सीमित नहीं है बल्कि फुटबाल देश के डीएनए और देश की संस्कृति में समा चुका है। इसके लिए रूस की राष्ट्रीय टीम का शुक्रिया। उनको शुक्रिया लेकिन साथ ही उनको भी जिन्होंने इसके लिए काम किया। साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button