मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण हर तरह से होगा लाभकारी
प्रयागराज : 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून यानि कि रविवार को लगने वाला है. यह इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. वर्ष 2020 के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर खगोल शास्त्रियों से लेकर ज्योतिषाचार्यों के बीच कई तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं.सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में पड़ने और मंगल की दृष्टि के कारण राजनीतिक रूप से भी विचलित करेगा. इसके चलते युद्ध हो सकता है और खासतौर पर कश्मीर को लेकर नई समस्या भी खड़ी हो सकती है. उनके मुताबिक भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों देशों से उलझना पड़ सकता है. क्योंकि इस बार ग्रह नक्षत्रों की स्थिति वर्ष 1962 की ही तरह बन रही हैं.
26 दिसम्बर 2019 को लगे सूर्य ग्रहण के बाद आयी कोरोना की समस्या इस सूर्य ग्रहण के बाद कमजोर पड़ेगी. लेकिन ग्रह नक्षत्रों मुताबिक विश्व युद्ध की स्थिति भी नजर आ रही है. जिससे लोगों को खासा सावधान रहने की जरुरत है. अस्सी प्रतिशत पूर्णता वाला ये आंशिक सूर्य ग्रहण है जिसे कंकड़ाकृति सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है. सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर अपने कंकड़ाकृति स्वरूप में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण इस बार मिथुन राशि में पड़ रहा है, जिससे मिथुन राशि के लोगों को काफी सतर्क रहने की भी जरुरत है. वहीं अन्य राशियों पर भी इस सूर्य ग्रहण का खासा प्रभाव पड़ेगा. मेष राशि के लोगों के लिए चिन्ता बढ़ेगी. वृष राशि को अनावश्यक कष्ट होगा.
वहीं, मिथुन राशि को शत्रु भय, घाट और चोट हो सकती है. कर्क राशि को आर्थिक क्षति, सिंह राशि को धन और व्यापार लाभ हो सकता है. कन्या राशि के लिए सुख योग है. तुला राशि के लिए भी सूर्य ग्रहण श्री और वैभव देगा. जबकि वृषिक राशि के लिए हानि और धनु राशि के लिए मान सम्मान की हानि का योग बन रहा है. यह सूर्य ग्रहण मकर राशि के लिए कष्टकारी होगा.