ज्ञान भंडार

22 दिन बाद जंगल में मिला बैंक प्रबंधक का शव

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-हिमाचल प्रदेश:
suicide-shimla-5607ed97c8130_exl बिलासपुर जिला अस्पताल से अचानक लापता हुए बैंक प्रबंधक अमर नाथ का शव बिलासपुर से सटे ओयल इलाके के जंगल में बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में कोई व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। सदर थाना से पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी।

बैंक प्रबंधक की मृत्यु कैसे हुई? वह किसी हादसे का शिकार हुआ या फिर कारण कुछ और ही रहे। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ एफएसएल को भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर को को-ऑपरेटिव बैंक की बम्म शाखा में तैनात बैंक प्रबंधक अमरनाथ को दिल का दौरा पड़ा था।

उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन 19 अक्तूबर की रात वह जिला अस्पताल से अचानक लापता हो गए। परिजनों ने सदर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर भी उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि ओयल में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त 22 दिन पहले लापता हुए बैंक प्रबंधक अमरनाथ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बैंक प्रबंधक की मृत्यु कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई अमल में ला रही है। बताया जा रहा है कि शव काफी सड़ चुका था।

एएसपी मनमोहन सिंह ने शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने सेक्शन 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। पोस्टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए एफएसएल को भी भेजे जा रहे हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button