लखनऊ

23 को अटलजी का अस्थि कलश लेकर आएंगे राजनाथ, पार्टी कार्यालय से होगी पदयात्रा


लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश गोमती नदी में विसर्जित करने के लिए मौजूदा सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्वयं 23 अगस्त को लेकर आएंगे। उसी दिन राजधानी में विशाल श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश की 18 नदियों में अटल के अस्थि कलश का कार्यकर्ताओं एवं जनता के हुजूम के बीच विसर्जन करने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें 16 मंडलों के लिए अस्थि कलश लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ महेंद्र नाथ पांडेय और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन 22 अगस्त को लेकर आएंगे। 23 अगस्त की दोपहर राजनाथ सिंह अस्थि कलश लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से जुलूस की शक्ल में इसे विधानभवन रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर लाया जाएगा। यहां से पार्टी व सरकार के प्रमुख चेहरों की अगुआई में पदयात्रा के साथ झूलेलाल पार्क स्थित गोमती तट पर अटल की अस्थियां लाई जाएंगी।

अस्थि कलश भाजपा कार्यालय से हजरतगंज होते हुए परिवर्तन चौक और वहां से हनुमान सेतु के रास्ते झूलेलाक पार्क पहुंचेगा, जहां विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने इसकी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। निर्धारित रूट पर बैरीकेडिंग का काम चल रहा है। लखनऊ और आगरा को छोड़कर प्रदेश के बाकी 16 मंडलों की प्रमुख नदियों में अस्थि कलश के विसर्जन का कार्यक्रम 24 अगस्त को होगा। राजधानी से 23 अगस्त को मंडलों को अस्थि कलश भेजा जाएगा। इसके बाद मंडलों में शोभायात्रा व जुलूस के बाद अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।आगरा जिले के बटेश्वर के अटल मूल निवासी थे। इसलिए यहां अस्थि कलश अलग से उनके परिजन लेकर आएंगे। इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो इस विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं।

Related Articles

Back to top button