ज्ञान भंडार

‘24’ का जादू चला : अनिल

aniमुंबई (एजेंसी)। अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर अपने पहले टेलीविजन निर्माण ‘24’ को मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि शो धीरे-धीरे देशभर के दर्शकों में अपनी जगह बना रहा है। इस साल चार अक्टूबर को शो का पहला भाग प्रसारित हुआ था और अब तक इसके छह भाग प्रसारित हो चुके हैं। न केवल दर्शक बल्कि फिल्म जगत की शबाना आजमी जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसी हस्तियां भी इसकी प्रशंसा कर रही हैं।‘24’ पर आधारित एक इंटरेक्टिव मोबाइल गेम पेश करने के अवसर पर अनिल ने संवाददाताओं से कहाकि मेरे मित्रों परिवार बड़ी हस्तियों सहित हर कोई ‘24’ की प्रशंसा कर रहा है और कह रहा है कि उन्होंने अब तक भारत में इस तरह का शो नहीं देखा था।’’
शो में अनिल ने आतंकवाद-विरोधी इकाई के प्रमुख जय सिंह राठौड़ की भूमिका निभाई है। शो राठौड़ की जिंदगी के वे 24 घंटे दिखाता है  जहां वह प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार की हत्या रोकने व आतंकवादियों द्वार अपह्रत अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करते हैं। अनिल शो की सफलता के लिए टीम की कड़ी मेहनत व जुनून को जिम्मेदार बताते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस उद्योग में बीते 36 साल से काम कर रहा हूं लेकिन मैंने अब तक किसी को जुनून के साथ इतना काम और कड़ी मेहनत करते नहीं देखा जितना कि इस शो के लिए पूरी टीम और मैंने किया है।’

Related Articles

Back to top button