राष्ट्रीय

25 लाख की दाल की चोरी, बढ़ती कीमतों का असर

pulse-5625da1c3d1ae_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी-दिल्ली: अरहर की दाल की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि अब चोरों की नजर भी इस पर टिक गई है। अब चोर सिर्फ पैसे और गहने ही नहीं, बल्कि दाल भी चोरी करने लगे हैं।

चोरी का ताजा मामला नागपुर का है, जहां के एक दाल व्यापारी सुभाष अग्रवाल की करीब 25 टन दाल चोरी हो गई। इस दाल की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है।

चोरी की इस घटना की छानबीन के बाद नागपुर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी सुभाष अग्रवाल के ट्रक पर नौकर थे। इनमें से एक ट्रक का ड्राइवर है और दूसरा ट्रक का क्लीनर।

 
 दरअसल, ट्रक रास्ते में जिन ढाबों पर रुकता था, वहां पर इनसे दाल चोरी की जाती थी। शुरुआत 2-3 क्विन्टल से हुई, जो बाद में बढ़कर 20 क्विन्टल तक पहुंच गई।

गोदाम पहुंची कई सारी बोरियों में दाल के बजाए मिट्टी भरी हुई थी। जितनी दाल चोरी की जाती, उतनी ही मिट्टी उसमें भर दी जाती, ताकि वजन कराते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पुलिस को शक है कि इस चोरी को ढाबे वालों के साथ मिलकर अंजाम दिया जाता था।

 

Related Articles

Back to top button