ऑटोमोबाइल

25 km की माइलेज देती है ये शानदार कार और कीमत सिर्फ 2.76 लाख रुपये…

भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है। छोटी कारें सबसे ज्यादा माइलेज देने का दम रखती हैं। मारुति मारुति ऑल्टो, रेनो क्विड, डैटसन रेडीगो और टाटा टियागो जैसी कारों की मांग तेज है।

अभी हाल ही में रेनो क्विड ने 3 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में Kwid का 98 प्रतिशत भाग भारत में ही तैयार किया जाता है। यह सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली का भी है।

Kwid अभी अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था। और यह Apple CarPlay और Android Auto जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ड्राइवर एंड पैसेंजर साइड एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमांडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

बात इंजन की करें तो रेनो क्विड में 800cc और 1.0 लीटर का इंजन मिलता है। इसका 800cc इंजन 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि, 1.0 लीटर इंजन का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Renault Kwid की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.76 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 4.75 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इस कार पर 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। रेनो क्विड का सीधा मुकाबला मारुति ऑल्टो, डैटसन रेडीगो और टाटा टियागो जैसी कारों से है।

आइये एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कारों पर, यहां पर माइलेज केवल पेट्रोल इंजन के आधार पर है…
Renault क्विड: 25.17 kmpl (800cc)
Datsun रेडी-गो: 22.7 kmpl (800cc)
Maruti ऑल्टो: 22.5 kmpl (800cc)
Tataटियागो: 23.84 kmpl (1.2L)

Related Articles

Back to top button