टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

तबलीती जमात : पकड़ में आये और 29 लोग

नैनीताल। नैनीताल के कई लोग तबलीती जमात में शामिल हुए थे या शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे 29 लोगों को अब तक सूखाताल स्थित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है जबकि पुलिस अभी भी नगर के मेट्रोपोल होटल कंपाउंड सहित अन्य क्षेत्रों में ऐसे लोगों की तलाशी के अभियान में जुटी हुई है। आगे बड़े पैमाने पर ऐसे लोग हो सकते हैं, जो तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए होंगे।

इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं जो लॉक डाउन के बाद भी दिल्ली से आए हैं। गनीमत है कि इन लोगों में अभी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। फिर भी पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे एक्शन में हैं, और ऐसे लोगों की धरपकड़ कर उन्हें एहतियात बरतते हुए क्वारंटीन सेंटर ले जा रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार देर रात तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए आठ लाेगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन लोगों के नाम तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की 31 मार्च को जारी हुई लिस्ट में शामिल थे। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक केएस धामी ने बताया कि सूखाताल स्थित टीआरएच में पुराने सात सहित कुल 36 लोग अभी क्वारंटीन में रखे गए हैं। इन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। इनमें से 14 दिन की समयावधि पूरी कर चुके कुछ लोगों को छोड़ा भी जा सकता है।

नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह मेट्रोपोल परिसर में ऐसे लोगाें की पड़ताल कर रहे हैं। इसलिए वे व्यस्तता के कारण बात नहीं कर पाए। अलबत्ता, वे लोगों से यह कहते हुए सुने गए कि कोरोना आगे न फैल जाए, इसलिए लोग तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए और उनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी देकर प्रशासन की मदद करें। सीओ नैनीताल विजय थापा ने कहा कि इस मामले में डीएम अथवा एसएसपी शीघ्र सही स्थिति रख सकते हैं। उधर जनपद के रामनगर में भी अनेक लोगाें को तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने अथवा उनके संपर्क में आने पर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के क्वारन्टीन सेंटर में ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button