फीचर्डराष्ट्रीय

290 किमी तक मार करेगी ब्रह्मोस मिसाइल

bramhosनई दिल्ली : भारत ने शनिवार को सफलतापूर्वक कार निकोबार द्वीपसमूह से ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। शनिवार को हुआ इस तरह का यह दूसरा परीक्षण है। शुक्रवार को भी इसका एक परीक्षण किया गया था। सूत्रों ने बताया, ब्रहमोस ब्लॉक-3 संस्करण के भूमि से भूमि विन्यास का मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से दोपहर 1.30 बजे परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का यह 48वां परीक्षण था। इसने उच्चतर कौशल समेत सभी उड़ान मानदंडों को पूरा किया। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जरूरी सटीकता के साथ विशेष भूमि आधारित लक्ष्य को भेदा। ब्रहमोस मिसाइल का भारत और रूस मिलकर विकास कर रहे हैं। मल्टी मिशन मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर की है। इसकी गति 2.8 मैक है। ब्रहमोस के हवाई संस्करण को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई स्ट्राइक फाइटर पर उड़ान परीक्षणों के लिए तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button