अजब-गजब

3 साल के मासूम को मां-बाप ने चुड़ैल समझकर सड़क पर फेंका, 8 महीने बाद इस महिला ने दी नई जिंदगी

जब घर में बच्चे का जन्म होता है मां-बाप के लिए इससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं होती लेकिन इस मां-बाप ने अपने बच्चे के साथ जो किया उसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।  जब एक मा-बाप ने 3 साल के बच्चे को सड़क पर इस वजह से मरने के लिए छोड़ दिया था, क्योंकि उनको ऐसा लगता था कि उस पर बुरी शक्ति का असर है। वो बच्चा इतना कमजोर और बीमार था कि उसका बचना मुश्किल था। इस नाइजीरियन बच्चे को समाज सेविका Anja Ringgren Loven ने बचाया और उसे अपने साथ घर ले गईं। पिछले साल इसी समय इस छोटे मासूम को उसके घरवाले उसे चुड़ैल समझ के सड़क पर फेंक गए थे।

3 साल के मासूम को मां-बाप ने चुड़ैल समझ सड़क पर फेंका,8 महीने बाद महिला ने उठाया, दी नई जिंदगीतीन साल का ये बच्चा आठ महीनों तक सड़क पर ही रहा और लोगों द्वारा फेंकी गई चीजें खाता रहा। मिस Loven जो नाइजीरिया में कुछ सालों तक रही थीं, उसको अपने पास रख कर सही से इलाज करवाया। मिस Loven ने बच्चे की उस दिन की तस्वीर, जब वो उन्हें सड़क पर मिला था और अब की उसकी स्कूल जाती हुई तस्वीर शेयर की है, जो काफी भावपूर्ण है। Loven ने इस बच्चे का नाम Hope रखा है। Hope इसी हफ्ते से स्कूल जाना शुरू कर रहा है।

बता दे कि Loven नाइजीरिया में ऐसे ही बच्चों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अनाथालय चलाती हैं, जिसके लिए दुनिया भर से लगभग 66 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला था। Loven की गिनती दुनिया की प्रभावशाली हस्तियों में होती है। उनका कहना है कि पिछड़े इलाकों में अभी भी लोग बच्चों को बीमार होते ही किसी बुरी ताकत का कहर मान कर उसे त्याग देते हैं, या उसे मरने तक भूखा रखते हैं।

Related Articles

Back to top button