उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

सड़क हादसे में दंपती समेत 3 की मौतः 500 मीटर तक घिसटते रहे तीनों शव, राहगीरों ने शोर मचाया तो ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर

अमरोहा/डिडौली: नेशनल हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर लगने से मां की गोद से उछलकर गिरी तीन महीने की बच्ची के दोनों पैर कुचल गए। ट्रक में फंसी बाइक में उलझकर तीनों शव करीब 500 मीटर तक घिसटते रहे। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसा रविवार दोपहर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर लैंडमार्क कॉलेज के सामने हुआ।

मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के गांव मथाना में ओम प्रकाश सिंह का परिवार रहता है। उनके दो बेटे सोनू (25) और विनय (23) डिडौली में किराए के मकान में रहते थे। सोनू के साथ पत्नी सुनैना (22) और तीन महीने की बच्ची भी थी। सोनू गांव कालाखेड़ा में अपने मामा मुनेश की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। जबकि विनय हाईवे स्थित एक फैक्ट्री में मजदूर था।

रविवार को डिडौली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर नूरी में सोनू और विनय की ममेरी बहन की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सोनू, उसकी पत्नी सुनैना, भाई विनय और बच्ची एक बाइक से दोपहर में मुबारकपुर नूरी जा रहे थे। हाईवे स्थित लैंडमार्क कॉलेज के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सोनू, विनय और सुनैना बाइक समेत ट्रक के निचले हिस्से में फंस गए। जबकि ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की दोनों टांग कुचल गईं।

Related Articles

Back to top button