सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत, 7 घायल
सीतापुर, 24 अगस्त दस्तक टाइम्स (नन्द किशोर )। नगर कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर रविवार रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक सहित सात लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हरगांव थाना क्षेत्र के उमरी सलेमपुर गांव निवासी 11 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लादकर नगर क्षेत्र से गांव की ओर जा रहे थे। रात कीरब ढाई बजे शाह महोली चौकी क्षेत्र में लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रॉली सवार उमरी सलेमपुर निवासी इरशाद अली, अजमत अली, भजन, अल्ताफ, पिंटू, सरवन कुमार, हसमत अली, संतोष, राजू और ट्रक चालक देवेन्द्र को घायलावस्था में जिला अस्प्ताल पहुंचाया। यहां इरशाद अली और उसके भतीजे अजमत अली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि राजू को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया। रास्तें में उसने भी दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक देवेन्द्र का कहना है कि वह कोलकाता से बिस्कुट लादकर नेपाल बार्डर जा रहा था। रात में अचानक उसे झपकी आ गई और ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया।
कोतवाली प्रभारी टीपी सिंह का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया गया है।