राज्यराष्ट्रीय

LOC के पास 30 करोड़ की हेरोइन जब्त, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सेना ने सीमा के पास उरी सेक्टर में 25 से 30 किलोग्राम हेरोइन व अन्य ड्रग्स पकड़ी है। इसकी कीमत 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस ड्रग्स को पुलिस को सौंप दिया गया है। ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स ने स्पेशल ऑपरेशन चलाते हुए इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बल ने 30 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है। यह ड्रग्स शनिवार देर रात एलओसी के पास उत्तरी कश्मीर के उरी शहर से बरामद हुए हैं।

बारामुला के SSP ने रविवार को कहा कि सुरक्षा बलों को एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था। इसके बाद कार्रवाई में उन्हें ड्रग्स का जखीरा मिला, जिसे छिपाया गया था। एसएसपी ने बताया कि ड्रग्स पेडलर दूर से भारतीय सेना की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे और जैसे ही उन्होंने जवानों को देखा, वे ड्रग्स वहीं पर छोड़कर भाग खड़े हुए।

उन्होंने बताया, ‘भारतीय सेना के जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की आगे जांच जारी है। करीब 25 से 30 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। सीमा पर जवान सतर्क हो गए हैं और LOC पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button