राज्य

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 38 नए केस, जानें एक्टिव केस की संख्या कितनी?

Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान वायरल संक्रमण से कुल 13 मरीज ठीक होने में सफल रहे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या 348 है जबकि पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलिटेन में कोविड-19 की वजह से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई.

कोरोना की आरटीपीसीआर से 44065 पिछले 24 घंटों में जांच की गई. वहीं, रैपिड एंटीजेन से 15844 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना का कुल टेस्ट 29189445 हो चुका है. टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो पिछले 24 घंटों में 73512 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई गई. गौरतलब है कि अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना का भयानक रूप देखने को मिला था. रही सही कसर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने पूरी कर दी.

लोग ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए मारे-मारे फिरते देखे गए. सोशल मीडिया पर बेड की अनुपलब्धता की शिकायत की गई. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 कोरोना के मामले सामने आए थे. ये संख्या महामारी की दूसरी लहर से सबसे अधिक थी, जबकि सबसे ज्यादा मौत की संख्या 3 मई को दर्ज की गई. वायरस की वजह से 448 लोगों ने जान गंवाई. दूसरी लहर के चरम से सबक सीखते हुए दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की कवायद शुरू की. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई.

Related Articles

Back to top button