नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण तबाही मची हुई है। बंगाल और ओडिशा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। शनिवार को कोलकाता के अधिकतर हिस्सों में पानी भर गया। कोलकाता और सियालदह स्टेशनों पर पटरियां पानी में डूबी हैं। ट्रेनों की सर्विस ठप पड़ गई है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 117.4 एमएम बारिश हुई।वहीं गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में बारिश ने पहले से ही तबाही मचा रखी है। गुजरात में 70 और बंगाल में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में 4 लाख लोग प्रभावित हैं। ‘कोमेन’ साइक्लोन के कमजोर पड़ने के बाद भी पूर्वी भारत में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके बावजूद जून-जुलाई की बारिश के बाद देश में 5% कम बारिश हुई ,ईस्ट कोलकाता के कई हिस्सों में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। काकुरगाछी, उल्टाडांगा, सेंट्रल कोलकाता, बड़ा बाजार,साउथ कोलकाता, तारा तल्ला, पार्क सर्कस, गरियाहाट जैसे इलाकों में घंटों से पानी भरा है।ओडिशा सरकार ने गुरुवार को ही साइक्लोन को देखते हुए राज्य में फ्लड अलर्ट जारी कर दिया। राज्य के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (एसआरसी) जीवीवी शर्मा ने कहा, ”साइक्लोन कोमेन को देखते हुए हमने जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है। कोमेन के कारण दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की आशंका है।”