फीचर्डव्यापार

4 करोड़ पीएफ, खाताधारकों को जल्‍द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

नई दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने चार करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। ईपीएफओ अपने पीएफ खाताधारकों को खुशखबरी देने के लिए मार्च में उनके लिए हाउसिंग स्‍कीम को लांच करेगा। इस स्‍कीम के तहत पीएफ खाताधारक अपने पीएफ खाते से ही घर खरीद सकेंगे और ईएमआई दे सकेंगे।

BJP महिला MP का ये डांस आपके उड़ा देगा होश : वीडियो4 करोड़ पीएफ, खाताधारकों को जल्‍द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 8 मार्च के बाद इस स्‍कीम की घोषणा की जा सकती है। पांच राज्‍यों में चुनाव के बाद कभी भी ईपीएफओ की तरफ से इस स्‍कीम के बारे में विस्‍तृत स्‍कीम लांच की जाएगी। इस स्‍कीम के तहत ईपीएफओ अपने पीएफ खाताधारकों के लिए फेसिलिएटर की भूमिका निभाएगा और उनकी नौकरी के दौरान उनके लिए घर खरीदने में मदद करेगा। पीएफ खाता धारक और नौकरी देने वाले लोग ग्रुप हाउसिंग स्‍कीम में आने वाले घरों को खरीद सकेंगे।

इस स्‍कीम का फायदा तभी मिलेगा तब कम से कम 20 लोग ग्रुप हाउसिंग सोसासटी की इस स्‍कीम में आएं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी ईपीएफओ के खातधारक इस स्‍कीम के तहत उठा सकते हैं। कहा जा रहा है कि सरकार का सब के लिए घर स्‍कीम के तहत सबको फायदा दिए जाने की बात कही जा रही है। इस स्‍कीम का फायदा अन्‍य सेक्‍टर के लोगों को भी होगा जिसमें ईपीएफओ एक लेटर उपलब्‍ध कराएगा जिसमें बताया जाएगा कि सब्‍सक्राइबर लोन वापस कर सकता है या नहीं। साथ ही अगर घर खरीदने के दौरान कोई विवाद होता है तो ईपीएफओ इस मामले में पार्टी नहीं बनेगा। साथ ही विवाद के समय ईपीएफओ के पास अधिकार होगा कि वो डाउन पेमेंट और मासिक किश्‍त को जारी किए जाने से तत्‍काल प्रभाव से रोक दे।

Related Articles

Back to top button