राज्यराष्ट्रीय

45 दिनों के अंदर प्रक्षेपित होगा जीएसएलवी एमके 3 : इसरो

gslvश्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की इस वर्ष की सबसे बड़ी परियोजना – जीएसएलवी मार्क 3 का प्रक्षेपण 45 दिनों के भीतर किए जाने की संभावना है। इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने आज बताया कि 45 दिनों के अंदर जीएसएलवी मार्क 3 को प्रक्षेपित कर दिया जाएगा। आईआरएनएसएस 1सी के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद अभियान के नियंत्रण कक्ष मिशन कंट्रोल रूम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगला प्रक्षेपण बहुप्रतिक्षित जीएसएलवी मार्क 3 का होना है। एक अन्य संचार उपग्रह जीसैट 16 को फ्रेंच गुएना से एरियान 5 से दिसंबर में 48 ट्रांसपोंडरों के साथ प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो आईआरएनएसएस श्रृंखला की अगली कड़ी आईआरएनएसएस 1डी को भी उसी महीने में प्रक्षेपित करेगा। जीएसएलवी एमके 3 चार टन वजनी संचार उपग्रह को जियोसिंक्रोनाइज ट्रांसफर ऑर्बिट में प्रक्षेपित करने में मदद पहुंचाएगा। इससे देश के सुदूर इलाकों सहित समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button