देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 45083 नए केस, 460 लोगों की मौत
नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर अबतक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45083 नए केस सामने आए हैं जबकि 460 लोगों की मौतें हुई है। अच्छी बात ये है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों की संख्या में कमी आई है। लेकिन चिंता की बात ये हैं कि देश में पिछले दो महीने से दैनिक मामले लगभग स्थिर हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 46759 नए मामले सामने आए थे जबकि 509 लोगों की मौतें हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 26 लाख, 95 हजार 30 हो गई है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,37,830 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई है।
ये हैं देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य
- सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र में अब तक 64,52,273 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,37,026 लोगों की जानें जा चुकी है।
- दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 39,77,572 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 20,466 मौतें हुई हैं।
- इसी तरह 29,45,993 मामलों और 37,261 मौतों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर है।
- वहीं तमिलनाडु चौथा सर्वाधिक प्रभावति राज्य हैं यहां अबतक 26,10,299 मामलों सामने आ चुके हैं जबकि 34,856 मौतों हो चुकी है।