राष्ट्रीय
5 अक्टूबर को रिहा हो सकती है शशिकला, ये है कारण
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद एआईडीएमके की पूर्व जनरल सेक्रेटरी वीके शशिकला 5 अक्टूबर को पेरोल पर जेल से बाहर आ सकती हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बंगलूरू में चार साल जेल की सजा काट रही शशिकला ने बीमार पति एम नटराजन से मिलने के लिए 15 दिन की पेरोल के लिए आवेदन किया है।
बता दें कि नटराजन चेन्नई के एक अस्पताल में लीवर में बीमारी से जूझ रहे हैं। एआईडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरन ने बताया कि नटराजन का लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
दिनाकरन ने बताया कि ‘हमने शशिकला की पेरोल के लिए आवेदन किया है, जल्द ही वह जेल से बाहर होंगी। कर्नाटक जेल प्रशासन फिलहाल इस बात पर विचार कर रहा है कि उन्हें कितने दिनों की पेरोल दी जानी चाहिए।’
बता दें कि नटराजन का नाम तमिलनाडु ऑर्गन शेयरिंग में लीवर डोनर की वेटिंग लिस्ट में भी मौजूद है। गौरतबल है कि बीती 5 फरवरी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।