फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

‘भाकियू ने मलिहाबाद तहसील पर डाला डेरा

bhakiyuलखनऊ। मलिहाबाद माल काकोरी की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की अगुवाई मं बुधवार को सैकड़ों किसानों ने मलिहाबाद तहसील पर डेरा डाला। जिसमं महिलायें भी शामिल थीं। वहीं संगठन ने एसडीएम कोे नौ सूत्रीय मांगां का ज्ञापन सौंपकर उनके निस्तारण को लेकर डीएम से बैठक की मांग की। इस मौके पर मौजूद संगठन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह वार्मा ने कहा, ’मलिहाबाद माल काकोरी की नहरें पानी के कमी से सूखती जा रहीं हैं। जिसे ओर जिला प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सबसे ज्यादा किसान प्रभवित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि रहीमाबाद पावर हाउस से ग्रामीण अंचल को 18 घंटे बिजली दी जाये, तहसील मलिहाबाद की प्रत्येक न्याय पंचायतों के पट्टा धारकांे को तत्काल उनकी जमीनों पर कब्ज़ा दिलाये जाने बाकी सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही की जाय।’

Related Articles

Back to top button