व्यापार

5 लाख रुपए का मुथूट फाइनेंसर्स पर जुर्माना

mini matutमुंबईः रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने मिनी मुथूट समूह की कंपनी मुथूट मिनी फाइनेंसर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि दिसंबर 2013 में कंपनी के खातों की जांच के दौरान उसे गोल्ड लोन देने, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एन.सी.डी.) जारी करने और इनके रिन्यूअल तथा एन.सी.डी. पर ऋण जारी करने में अनियमितताओं का दोषी पाया गया था।इसके बाद उसे ‘कारण बताओ’ जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। कंपनी का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उस पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button