राज्यराष्ट्रीय

पंजाब में टूटा फसल खरीद का 5 साल का रिकॉर्ड, आप की सरकार बनने पर बिका 4.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं

लुधियाना: पंजाब में गेहूं खरीद का पिछले 5 सालों का रिकार्ड टूट गया है। यहां मंडियों में अब तक 4.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। राज्य की नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने घोषणा की थी कि, इस बार किसानों से गेहूं की ज्यादा खरीद होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि, किसानों की फसल खरीदी के 24 से 24 घंटों के अंतराल पर भुगतान कर दिया जाएगा। लिहाजा यहां भुगतान को लेकर भी नया रिकार्ड बना है।

“आप” की सरकार के मुताबिक, सूबे में 10 अप्रैल तक किसानों की फसल की खरीद का 138 करोड़ रुपया सीधे बैंक खातों में जमा किया जा चुका है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में गेहूं की आवक बढ़ी है। 10 अप्रैल तक सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की कुल खरीद ने पिछले पांच वर्षों में इसी तिथि तक गेहूं की खरीद के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आप की सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि, इस साल सरकारी एजेंसियों ने अब तक 4.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जबकि इसी अवधि के दौरान वर्ष 2018 में गेहूं की खरीद 38,019 मीट्रिक टन थी।

राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों ही एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी कही जाने वाली पंजाब की खन्ना मंडी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने खरीद-प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा था कि, अब देश के किसी भी इलाके का व्यापारी पंजाब में गेहूं की खरीद कर सकेगा, इसके लिए उसे आरडीएफ अदा करना होगा। उन्होंने कहा था, “मैं यह भी बता दे रहा हूं कि हमारी सरकार सभी मंडियों में गेहूं की खरीद करेगी।” कहीं के भी व्यापारी खरीद सकेंगे पंजाब का गेंहू, एशिया की सबसे बड़ी मंडी से CM मान का ऐलानकहीं के भी व्यापारी खरीद सकेंगे पंजाब का गेंहू, एशिया की सबसे बड़ी मंडी से CM मान का ऐलान मान की घोषणा के बाद अब यह दिख रहा है कि, खन्ना मंडी में अनाज की बोरियां ही बोरियां आने लगी हैं। प्रदेशभर के किसान अपना गेहूं बेचने के लिए यहां ला रहे हैं। मान का कहना है कि, हमारी सरकार मंडियों में एमएसपी से ज्यादा दाम पर गेहूं खरीदने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगी।

Related Articles

Back to top button