500 करोड़ का निवेश करेगी पेटीएम
नई दिल्ली (एजेंसी)। मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने क्यूआर कोड के जरिये अब ऑफलाइन दुकानदार को असीमित भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में करने की सुविधा प्रदान करते हुए कहा कि इसके लिए दुकानदारों के प्रशिक्षण और जागरूकता पर वर्ष 2018 में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। पेटीएम ने कहा कि दुकानदार बगैर किसी शुल्क के क्यूआर कोड से सीधे राशि अपने बैंक खाते में हस्तातंरित कर सकेंगें।
अब ग्राहक अपनी पसंदीदा भुगतान प्रणालियों जैसे पेटीएम, यूपीआई, कार्ड और नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए दुकानदार के आउटलेट पर स्कैन और पेमेंट कर सकते हैं। यह पहल दुकानदारों और ग्राहकों को अधिक विकल्प और सुविधा प्रदान करेगी जो मोबाइल भुगतान के लोकतंत्रीकरण की दिशा में कंपनी के प्रयासों का एक हिस्सा है। पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वासी रेड्डी का कहना है कि उनकी कंपनी का लक्ष्य सभी प्रमुख पेमेंट इंस्ट्रूमेंटों के लिए मदद करना है ताकि छोटे और बड़े व्यापारी और दुकानदार उपभोक्ताओं से भुगतान स्वीकार करने में लचीलापन हासिल कर सके।