व्यापार

500 और 2000 के एक नए नोट की छपाई पर कितने रुपये हो रहे हैं खर्च

note_new2नई दिल्ली: लोग जिस पैसे के जरिए अपने रोजमर्रा की जिंदगी के हर एक काम को पूरा करते हैं, वह पैसा छपाई के बाद हम तक पहुंचता है. हर शख्स के जेहन में यह सवाल एक वक्त के लिए जरुर उठता है कि आखिर इन नोटों को छापने में कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

हम आपके इसी सवाल के जवाब के साथ हाजिर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 500 रुपये के एक नए नोट छापने में 3.09 रुपये खर्च होते हैं, जबकि 2000 रुपये के एक नोट को छापने में कुल 3.54 रुपये खर्च होते हैं. ये जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रा प्राइवेट लिमिटेड ने दी है जिसका काम नोटों को छापना है.

बीआरबीएनएमपीएल ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि 500 रुपये के नए नोट के एक हजार प्रति नोट छापने में उन्हें 3,090 रुपये का खर्च आता है, इतना ही खर्च पुराने 500 रुपये के नोट को छापने में भी आता था.

वहीं 2000 के रुपये के नए नोट के एक हजार प्रति छापने में आरबीआई को 3,540 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और बैन कर दिए गए 1000 रुपये के नोट को छापने में भी इतना ही खर्च आता था.

आपको बता दें कि आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी के तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए नोटों की सीरीज जारी करने वाली है. इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर ‘आर’ लिखा होगा और इन नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत भी होंगे. इसके साथ आरबीआई यह भी घोषणा कर चुकी है कि वो जल्द ही 50 रुपये के नए नोट भी जारी करेगी.

 
 

Related Articles

Back to top button