छत्तीसगढ़राज्य

21 लाख लीटर पानी बहाने खाद्य निरीक्षक को देने होंगे 53 हजार रूपये

कांकेर : डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए बांध का 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले खाद्य निरीक्षक पर जल संसाधन विभाग ने 53 हजार का जुमार्ना लगाते हुए उक्त राशि को 10 दिनों के अंदर जमा करने की मियाद दी है। खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को जल संसाधन विभाग ने नोटिस जारी करते हुए 53092 रुपए कीमत मांगी है इसमें पानी की कीमत 43092 रुपए है। वहीं, बिना अनुमति पानी बहाने के लिए दस हजार रुपए जुमार्ना लगाया है।

डेढ लाख के मोबाइल के लिये 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले इस मामले में खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास निलंबित चल रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जहां खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास निलंबित वहीं दूसरी ओर उन्होंने जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।जिसमें एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। खाद्य निरीक्षक को यह नोटिस जल संसाधन उप संभाग कापसी ने जारी करते हुए10 दिन के भीतर राशि जमा करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button