56 साल की उम्र में प्रकाश राज ने दोबारा की शादी, यह थी बड़ी वजह
नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने 56 साल की उम्र में दोबारा शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। खास बात ये है कि प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) से ही फिर से शादी की है। इस बात की जानकारी खुद प्रकाश राज ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘यह बहुत सही निकला. रात में अजनबियों की तरह। धन्यवाद, मेरी प्यारी पत्नी. एक प्यारा दोस्त होने के लिए। एक प्रेमी जिंदगी के सफर का साथी होने के लिए’। इसके अलावा प्रकाश राज ने ट्वीट भी किया है और बताया कि ‘हमने आज रात फिर से शादी की…. क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता…।’ आपको बता दें कि पोनी वर्मा प्रकाश राज की दूसरी पत्नी है। दोनों की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं।