6 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, गेंदबाज़ी देख हो जाएंगे हैरान
![6 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, गेंदबाज़ी देख हो जाएंगे हैरान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/aa.png)
शेन वॉर्न, वो गेंदबाज़ जिसने दुनिया के कई दिग्गज बल्लेेबाजों को अपनी फिरकी के दम पर नाच नचाया। अपनी लेग स्पिन के दम पर कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलवाने वाले शेन वॉर्न इन दिनों काफी हैरान हैं। इस दिग्गज गेंदबाज़ के हैरान होने की वजह है 6 साल का एक पाकिस्तानी बच्चा। पाकिस्तान के क्वेटा का 6 साल का एली मिकल वॉर्न की तरह ही गेंदबाज़ी करता है
एली मिकल की गेंदबाजी का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। एली की काबिलियत देखकर खुद दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न भी हैरत में है। उन्होंने भी इस 6 साल के बच्चे की जमकर तारीफ की। वह एली में अपना अक्स देख रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एली छत पर लेग स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। एली वॉर्न की तरह गुगली, फ्लिपर, लेग ब्रेक गेंदें फेंक रहे हैं वो भी बिल्कुल वॉर्न की तरह। उनका एक्शन शेन वॉर्न की याद दिला रहा है। आप खुद ही देख लिजिए इस वीडियो में-
एली को उसके पिता अबदुल्ला फिरकी गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं। पिता के मुताबिक बचपन से ही एली को क्रिकेट से लगाव था। मगर वो पिछले 6 महीने से वो लेग स्पिन गेंदबाजी सीख रहा है। पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर अब्दुल्ला केवल एली को नहीं, बल्कि क्वेटा में मौजूद अपनी एकेडमी में दूसरे बच्चों को भी क्रिकेट का ककहरा सिखा रहे हैं।
वॉर्न भी हुए इस बच्चे के मुरीद
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी एली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, कहां है ये लड़का, हमारे मुल्क में वाकई हुनरमंद बच्चे हैं। मगर इनके पास अपनी काबिलियत दिखाने के लिए कोई मंच नहीं है। अब वक्त आ गया है कि इन बच्चों के लिए हम कुछ करें। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस वंडर बॉय की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि, मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले वक्त में ये बच्चा क्रिकेट की दुनिया का स्टार होगा। बेस्ट ऑफ लक एली।
पाक के लिए खेलना एली की तमन्ना
नन्हे वॉर्न की एक ही ख्वाहिश है कि वो वॉर्न की तरह का लेग स्पिनर बनकर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलें। उसके पिता अब्दुल्ला खान कहते हैं कि एली नैसर्गिक प्रतिभा का धनी है और उसके सपनों को साकार करने में वह उसको हर तरह से मदद करेंगे।