टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कच्छ में मंदिर जाने पर दलित परिवार के 6 सदस्यों पर हमला, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास एक गांव में एक मंदिर में जाने के लिए दलित परिवार के छह सदस्यों पर करीब 20 लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक किशोरसिंह जाला ने बताया कि कथित घटना मंगलवार (26 अक्टूबर) को भचाऊ थाना क्षेत्र के नेर गांव में हुई, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर गोविंद वाघेला और दूसरी उनके पिता जगभाई के द्वारा दर्ज कराई गई है।

दोनों ने दावा किया कि करीब 20 लोगों ने उन पर हमला किया। हमने दोषियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है। काना अहीर, राजेश महाराज, केसरा रबाई, पाबा रबारी और काना कोली सहित 20 लोगों की भीड़ के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट और एससी एसटी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर के अनुसार, आरोपी इस बात से नाराज थे कि गोविंद वाघेला और उनका परिवार 20 अक्टूबर को नेर गांव के राम मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे, जब प्राण प्रतिष्ठा की रस्म चल रही थी। शिकायत में कहा गया है कि 26 अक्टूबर को वाघेला अपनी दुकान पर थे, जब उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने उनके खेत में मवेशी भेजकर उनकी खड़ी फसल को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने बताया कि जब शिकायतकर्ता और उसके चाचा गणेश वाघेला मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर पाइप, लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर एक मोबाइल फोन भी चुरा लिया था और शिकायतकर्ता के रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी मां बड़ीबेन, पिता जगभाई और दो अन्य रिश्तेदारों पर हमला किया था। जिसके बाद घायल अवस्था में छह पीड़ितों का इलाज भुज के एक सामान्य अस्पताल में किया गया था।

Related Articles

Back to top button