मनोरंजन

600 साल पुराने भूतिया महल पहुंचे विक्की कौशल, रात में कोई भी नहीं रुकता यहाँ

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में विक्की फिल्म के निर्देशक भानु प्रताप सिंह के साथ दिल्ली के एक भूतिया महल जा पहुंचे। इस महल का नाम ‘भूली भटियारी का महल’ है जो लंबे समय से हॉन्टेड माना जाता है। लोगों को डराने वाली इस जगह को फिल्म की टीम ने प्रमोशन के लिहाज से एकदम उपयुक्त स्थान माना। इस महल में विक्की और भानु प्रताप ने कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

गौरतलब है कि यह फिल्म विक्की के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। दरअसल विक्की पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि निजी जिंदगी में वह भूतिया कहानियों और जगहों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। लेकिन एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने इस फिल्म को स्वीकार किया।

सिर्फ हॉन्टेड जगह ही नहीं बल्कि विक्की को इस फिल्म से पहले गहरे पानी से भी डर लगता था लेकिन फिल्म में उन्होंने कुछ सीन पानी के अंदर भी शूट किए जिसकी शूटिंग घंटो चली थी। इस फिल्म के माध्यम से विक्की ने एक कलाकार के तौर पर खुद को निखारने का पूरा प्रयास किया। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

उल्लेखनीय है कि ‘भूली भटियारी का महल’ तुगलक वंश के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने 14वीं शताब्दी में बनवाया था। यह महल दिल्ली के करोल बाग में स्थित है। कहते हैं कि इस महल में नकारात्मक शक्तियों का साया है। यहां एक रानी की आत्मा भटकती है जिसकी मृत्यु यहीं हुई थी। इस महल में रात के समय कोई भी गार्ड नहीं रुक पाता है। यह महल इतना सुनसान है कि एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस शाम साढ़े पांच बजे तक वहां जाने वाले रास्ते को बंद कर देती है।

Related Articles

Back to top button