अन्तर्राष्ट्रीय
पूर्वी इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता का भूकंप
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में मंगलवार को रात 23:43 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप जकार्ता समय (16.43 जीएमटी), 123 किमी की गहराई के साथ 137 किमी उत्तर-पश्चिम मालुकु तेंगारा बारात जिले में केंद्रित था।