विवादित कार्यक्रमों में शामिल हुए ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के सिख जवान, खालिस्तान से जुड़ रहा नाम
ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की सेना के सिख जवानों ने हाल ही में पाकिस्तान में एक विवादित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसको लेकर भारत सरकार नाराजगी व्यक्त कर सकती है। इन देशों की सेनाओं के प्रतिनिधिमंडलों का यह विवादित दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत का इनके साथ रक्षा संबंध तेजी से बढ़ रहा है। ब्रिटिश सेना के 12 सिख सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन के एक आधिकारिक सशस्त्र बल संगठन, डिफेंस सिख नेटवर्क (DSN) के तहत 28 जून को पाकिस्तान में कई धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा किया।
“पूर्व ननकाना तीर्थयात्री 2022” नाम से यह यात्रा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के निमंत्रण पर की गई थी। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिटिश सेना के एक मेजर जनरल सेलिया हार्वे ने किया था। हार्वे ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि अभी वे सशस्त्र बलों में सिखों की टुकड़ी के साथ जुड़े हैं। पिछले महीने, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ग्रिफिथ सिख खेलों का आयोजन किया गया था। इसमें ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बलों के एक सिख दल ने भी हिस्सा लिया था। यह भी एक विवादित कार्यक्रम था। कई भारतीय ऑस्ट्रेलियाई परेशान थे क्योंकि इस कार्यक्रम में खालिस्तानी बैनर, पोस्टर और झंडे थे। भारतीय मूल के कई ऑस्ट्रेलियाई सिखों ने खेल के आयोजकों से खालिस्तान समर्थक बैनरों के बारे में शिकायत की थी।
विवाद के बाद, एक ऑस्ट्रेलियाई रक्षा प्रवक्ता ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि “ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (ADF) के सदस्यों का एक छोटा समूह” ग्रिफिथ में कार्यक्रम में शामिल हुआ था। उनकी उपस्थिति “कोई आधिकारिक नहीं थी। रक्षा विभाग को कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था।” प्रवक्ता ने कहा, “उन्हें राजनीतिक या अलगाववादी आंदोलनों सहित अन्य समूहों के कार्यक्रम में भाग लेने की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी। इस कार्यक्रम में एडीएफ कर्मियों की उपस्थिति किसी भी अन्य समूह या संगठन का समर्थन नहीं करती है।”
इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि कुछ भारतीय ऑस्ट्रेलियाई इस बात से नाराज थे कि खालिस्तान समर्थक संगठनों ने सिख एडीएफ कर्मियों की तस्वीरों का इस्तेमाल करके यह संकेत दिया कि वे एक “स्वतंत्र सिख मातृभूमि” के मुद्दे से जुड़े हुए हैं। लोगों ने आगे कहा कि ब्रिटेन की सेना के सिख जवानों ने ऐसे समय में पाकिस्तान का दौरा किया जब वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं और सिखों के खिलाफ घृणा के अपराध बढ़े हैं। ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर कॉरिडोर, अल्लामा इकबाल की समाधि, गुरुद्वारा दरबार साहिब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले का दौरा किया था। डिफेंस सिख नेटवर्क (DSN) को पहले ब्रिटिश आर्म्ड फोर्सेज सिख एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था। यह एक आधिकारिक यूके सशस्त्र बल संगठन है।