अजब-गजब

62वी मंजिल पर कर रहा था स्टंट फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा: VIDEO

आज के समय में इंसान को अपनी मौत को दाव पर लगाकर कुछ भी काम करने में जरा भी डर नहीं है. चीन के एक स्टंट मेन ‘Rooftopper’ की 62 मंजिला ईमारत से गिरकर मौत हो गई. ये हादसा चीन के Changsha शहर में हुआ. और इस स्टंट मौत का वीडियो कैमरे में भी कैद हुआ है. इस स्टंट मेन का का नाम Wu Yongning है. Wu की उम्र 26 वर्ष है.62वी मंजिल पर कर रहा था स्टंट फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा: VIDEO

Huayuan Hua Center की छत पर wu पुल अप्स कर रहे थे. स्टंट के दौरान wu को खुद पर बहुत भरोसा था. लेकिन शायद इस बार wu के भरोसे ने उन्हें धोका दे दिया. पुल अप्स करते वक़्त wu की पकड़ ढीली पड़ गई और वो अचानक से इस 62 मंजिला ईमारत से नीचे गिर गए. Wu की मौत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Wu की मौत पिछले महीने ही हो गई थी लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने एक हफ्ते पहले ही इस बात की जानकारी दी. Wu के सोशल मीडिया पर बहुत से फॉलोवर्स थे. उनके स्टंट्स देखकर तो सभी की सांसे थम जाती थी. खास बात तो ये है कि Wu बिना किसी सेफ्टी इक्विपमेंट के ही सारे स्टंट्स करते थे.

आप भी देखिये Wu का ये खतरनाक मौत का वीडियो

Related Articles

Back to top button